EWA द्वारा कर्मचारियों के मनोरंजन हेतु बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था । जिसका फाइनल 22 मार्च 2024 को हुआ । टूर्नामेंट तीन श्रेणियों बच्चों महिलाओं एवं कर्मचारियों में खेला गया । फाइनल के दिन HOP-11 और CGM O&M- 11 के बीच एक मैत्री मैच भी खेला गया था । टूर्नामेंट में सभी ने बढ़ चढ़ के भाग लिया और इस पहल की सराहना की ।